Uttar Pradesh Scholarship 2024
Registration (Pre & Post Matric)
Fresh Student Login
Useful Important Server Links | |
Apply Online (Registration) | Server I | Server II | Server III |
Login to Complete Form | Intermediate | Other Then Intermediate |
Login Other Then Intermediate (Renewal Candidates) | Server I | Server II | Server III |
Login Intermediate (Renewal Candidates) | Server I | Server II |
Schedule
Application Begin: 1st July 2024
Last Date for Registration: 20th December 2024
Complete Form Last Date: 31th December 2024
Hard Copy Submit to College Last Date: 5th January 2025
Correction Date: 29th January 2025 to 5th February 2025
Correction Last Date: As per Schedule
Helpline No
Email: helpdesk@scholarship.up.nic.in
Official Website:scholarship.up.gov.in
समाज कल्याण विभाग | 0522-3538700 |
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग | 18001805131 |
अल्प-संख्यक कल्याण विभाग | 0522-2286150 |
UP Scholarship status
Pre Matric (9th,10th) Scholarship UP Status (Available Now) | Fresh | ||
---|---|---|---|
Renewal | |||
Post Matric (11th, 12th) Scholarship UP Status | Fresh | ||
Renewal | |||
Post Matric Other Than Intermediate Scholarship UP Status | Fresh | ||
Renewal | |||
Scholarship UP Status on New PFMS (सभी के लिए ) | Click Here | ||
Scholarship UP Status on PFMS | Click Here | ||
Check Status on UMANG App PFMS | Click Here | ||
UID Aadhar Linking Status With Bank | Click Here | ||
Download Sarkarijobfind Test App For Free Test | Click Here | ||
Scholarship UP Complaint ( जनसुनवाई पोर्टल ) | Click Here | ||
Scholarship UP Complaint ( UP CM Helpline) | Call On ‘1076’ | ||
Scholarship UP Complaint Status | Click Here |
महत्वपूर्ण लिंक्स
- Scholarship UP Mobile से चेक करें
- PFMS Scholarship UP Status चेक करें
- UMANG App से UP Scholarship Status चेक करें
- आधार कार्ड से स्कॉलरशिप चेक करें
- UP Scholarship Online करें
- UP Scholarship Login करें
- UP Scholarship Correction करें
- UP Scholarship Password Forgot
- UP Scholarship का पैसा नहीं आया तो करने होंगे ये काम
- UP Scholarship Renewal करें
- UP Scholarship Registration Number पता करें
- UP Scholarship Fresh Candidate Online Registration
- UP Scholarship Portal Account को आधार कार्ड से लिंक करें
- UP Scholarship के सभी District का Suspect लिस्ट देखें
- आधार कार्ड द्वारा Up Scholarship Status की जांच करना
- PFMS उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें
- UP Scholarship Helpline Number क्या है
- Nsp Scholarship स्टेटस, NSP लॉगिन, स्टेटस चेक करें, अंतिम तिथि
Scholarship UP आवेदन प्रक्रिया
अगर आप भी उत्तर प्रदेश में अध्ययन कर रहे हैं, और इस साल आप अपना छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, आपको बता दें, कि Scholarship UP का आवेदन 2 प्रकार से होता है, पहला तरीका Fresh Candidates और दूसरा तरीका Renewal Candidates द्वारा होता है नीचे दोनों प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है:
नोट :- आवेदन करने से पहले आपको नीचे दिए गए महत्वपूर्ण तिथियों पर एक बार नजर जरुर डाल लें:
आवेदन शुरू होने की तिथि : 01/07/2024
आवेदन की अंतिम तिथि : 20/12/2024
आवेदन फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि : 31/12/2024
कॉलेज में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि : 05/01/2025
करेक्शन तिथि : 29/01/2025 to 05/02/2025
scholarship up gov in registration | Fresh Registration
अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य में अध्ययन कर रहे हैं, तो आप भी पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे होंगे , तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना रजिस्ट्रेशन को बहुत आसान से कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको scholarship up की आधिकारिक वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा .
- अब आपको आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज के मेनू बार में “Student ” का एक Section देखने को मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है .
- अब आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू बार खुलेगा उसमे आपको कई बिकल्प दिखाई देंगे जिसमे आप Registration के विकल्प पर क्लिक करें जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है .
- फिर आपके सामने Student Registration का पेज खुलेगा.
- इस नए पेज पर आप को अपनी जाति श्रेणी के अनुसार अपनी कक्षा के लिए Scholarship Registration कर सकते हैं.
उसमे से आपको अपनी जरूरत के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा,जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है
- यहाँ पर आपको जिला, शिक्षण संस्थान, जाति या समूह, धर्म, छात्र या छात्रा का नाम, पिता तथा माता का नाम, जन्मतिथि, हाई स्कूल उत्तीर्ण वर्ष, हाईस्कूल अनुक्रमांक, विद्यालय या संस्था का नाम, मोबाइल नंबर, ई –मेल आईडी और एक पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- उपरोक्त सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आप को नीचे दिए गए Submit के विकल्प पर क्लिक कर देंना है .
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन रसीद खुल जाएगी इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा
यहाँ इस रजिस्ट्रेशन पेज पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या, सत्र, जिला, शिक्षण संस्थान, वर्ग / जाति समूह, धर्म, छात्र / छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, आदि जानकारी दिखेगी, अब आप इस पेज को प्रिंट या सेव कर सकते हैं. फिर इसके बाद अब आपको लॉग इन करना होगा जैसा हम नीचे बताये है .
scholarship up gov in | Fresh Login और Renewal Login
आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद अगर आप आगे आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको लॉग इन करना होगा ,जिसके लिए आपको निम्नलिखित चरण का पालन करना होगा:
- सबसे पहले आपको scholarship up की आधिकारिक वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा
- अब आपको आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज के मेनू बार में “Student ” का एक Section देखने को मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करने के बाद आपके एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा, जहाँ आपको Fresh Login और Renewal Login का विकल्प दिखेगा,
- यदि आपने अपना एक नया रजिस्ट्रेशन किया है, तो आप Fresh Login के विकल्प का चयन करें, इसके अलावा अगर आपने पिछले वर्ष में रजिस्ट्रेशन किया है, और आप दूसरे वर्ष के छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप को Renewal Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा .
- अब आपके सामने आपके चुने हुए बिकल्प के अनुसार क्लिक करते ही एक Login Page खुल जाएगा जैसा की नीचे दिखाया गया है
- उस फॉर्म में आप को अपना रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड आदि को सही सही दर्ज करना होगा .
- मांगी गयी सभी जानकरी को भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- उस पर क्लिक करते ही एक डैशबोर्ड का पेज खुल जाएगा, जैसा की नीचे दिखाया गया है
- इसमे आपको को अपनी बैकल्पिक जानकारी को भरे –
- इसमे आपको अपनी नीजी जानकारी भरें –
- अपना बैंक डिटेल भरें –
- अपने scholarship up पेमेंट करे-
- अपने गत वर्ष का विवरण भरे –
- आय एवं जाती को प्रमाणित करे –
- अपना प्रामाणिक आधार नंबर डाले –
- आपको यहाँ स्टेप्स में अपने फॉर्म को पूरा करना पड़ेगा, फॉर्म पूरा करने के बाद आप आप जांच के लिए आप अपने आवेदन को प्रिंन्ट कर लें,
फिर इसके बाद आप को अपने Scholarship Form को संस्था में ले जाकर जांच करवा लें, उसके 3 बाद आप आवेदन का फाइनल प्रिंट निकालकर संस्था में जमा कर दें.
UP scholarship status चेक करने की प्रक्रिया
अगर आपके पास अपने छात्रवृत्ति के आवेदन का नंबर है, जिसे हम Registration Number / Application Number कहते है, तो आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके अपने छात्रवृत्ति की स्थिति को देख सकते हैं, नीचे हम आपको Registration Number / Application Number की मदद से छात्रवृत्ति की स्थिति को चेक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- scholarship up status को चेक करने के लिए सबसे पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा .
- अब आपके सामने एक “छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश” का ऑनलाइन पोर्टल खुल कर आ जाएगा.
- इसके बाद आप बाएँ तरफ मौजूद पहले विकल्प “Student” पर क्लिक कर दें.
- अब आपके सामने कुल 3 विकल्प आएंगे,
- Registration
- Fresh Login
- Renewal Login
- Registration (रजिस्ट्रेशन): इस विकल्प का उपयोग छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए किया जाता है, अगर आप एक ऐसे शिक्षार्थी हैं, जो इस वर्ष अपने छात्रवृत्ति और शुल्क की प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप इस विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
- Fresh Login (फ्रेश लॉग इन): अगर आप नए शिक्षार्थी हैं, जिसने इस नए वर्ष में ही पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है, वे इस विकल्प का चुनाव करें, इस विकल्प को चुनते ही आपके समक्ष 4 विकल्प दिखाई देंगे , जो इस प्रकार है –
- Prematric Student Login: इस विकल्प का उपयोग सिर्फ वही शिक्षार्थी करेंगे जो कक्षा 9वीं और 10वीं से पहले की कक्षाओं में पढ़ते हैं.
- Intermediate Student Login: इस विकल्प का उपयोग उन उम्मीदवारों के लिए है, जो कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ते हैं.
- Postmatric Other Than Inter Student Login: इस विकल्प का उपयोग सिर्फ वही उम्मीदवार करेंगे जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा या किसी अन्य क्षेत्रों में शिक्षण के लिए प्रवेश लिया है.
- Postmatric Other State Student Login: इस विकल्प का उपयोग वे उम्मीदवार करेंगे, जो किसी दुसरे राज्य के निवासी हैं, किन्तु उत्तर प्रदेश में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
- Renewal Login (नवीनीकरण लॉग इन): अगर आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं, जिसने अपने शिक्षा के पहले सत्र में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया था, तो आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, इस विकल्प पर भी क्लिक करने के बाद आपको उपरोक्त चारों विकल्प दिखाई देंगे, आप उनमे से किसी एक विकल्प जिसके तहत आप आते हैं, उसका चयन करें.
उदाहरण के लिए मान लीजिए आप एक फ्रेश उम्मीदवार हैं, और आप कक्षा 12वीं में पढ़ते हैं, तो आपने “Fresh Login” विकल्प पर क्लिक कर दिया है, अब आगे की प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- उस पर क्लिक करने के बाद अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे आपका”रजिस्ट्रेशन संख्या” मांगी जाएगी.
- इसके बाद आप को अपना “रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि भरें, और उसके बाद आप अपना पासवर्ड या वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना है , जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय बनाया था.
- फिर आप को कैप्चा कोड डाल कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है .
- इसके बाद आप अपने प्रोफाइल / डैशबोर्ड में लॉग इन हो जाएंगे.
- यहाँ पर आपको अपने बेसिक डिटेल्स दिखाई देगी, जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज की थी.
- फिर आप को अपने बाएँ तरफ के मेनू बार में मौजूद “Check Current Status” पर क्लिक कर देंना है .
अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, यहाँ आप अपने छात्रवृत्ति की स्थिति को देख सकते हैं, कि अभी क्या स्थिति है, और यह अनुमान लगा सकते हैं कि, यह कब तक आपके बैंक खाते में आ जाएगी.
नोट: अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप “Forget Password” विकल्प पर क्लिक करके और कुछ बेसिक डिटेल्स डालकर अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं.
Scholarship UP Status 2024 -25 | |||||
Scholarship UP Status 2nd Installment (Check Through Bank Account Number) | Click Here | ||||
---|---|---|---|---|---|
Scholarship UP Complaint (जनसुनवाई Portal) | Click Here | ||||
Scholarship Status PFMS (Check Through Bank Account Number) | Click Here | ||||
Pre Matric (9th,10th) Scholarship UP Status (Available Now) | Fresh | ||||
Renewal | |||||
Post Matric (11th, 12th) Scholarship UP Status (Available Now) | Fresh | ||||
Renewal |
Scholarship up Status Check on (PFMS)
Public Finance Management System (PFMS) portal के माध्यम से भी आप उत्तरप्रदेश छात्रवृत्ति स्थिति की जांच कर सकते हैं। यह ऑनलाइन पोर्टल भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति वितरण के लिए छात्रों को कोई परेशानी न हो इसके लिए बनाया गया है। नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आपने अपना Scholarship UP disbursement स्टेटस देख सकते है:
- सबसे पहले आपको PFMS पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/Home.aspx पर जाए
- आपको यहाँ ‘Know your Payments’ पर क्लिक करना है
- नया पेज खुलेगा इसमें आपको अपनों (बैंक का नाम, खाता संख्या और शब्द सत्यापन) भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद, ‘Search’ बटन पर क्लिक करें
- अब इस पेज पर छात्र अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति देख सकते है
- साथ ही UP Scholarship Status की PDF भी डाउनलोड कर सकते है
scholarship up पर aadhaar bank seeding कैसे करें
Scholarship UP पाने के लिए आप सभी लोगों को बहुत सारे कागज इकट्ठे करने होंगे और सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है । अपने Aadhar card का सीडिंग करवाना , जिस भी Bank में आप सभी लोगों का पैसा आना चाहिए उस Bank को Aadhar card से लिंक कराना पड़ेगा आप लोगों का स्कॉलरशिप आने में problem हो सकती है ऐसा भी हो सकता है की जब आपने फॉर्म भरते समय bank account डाला था उसमें भी आ सकता है लेकिन आपको आधार सीडिंग इस मैंडेटरी इसको आपको करना ही करना है, यदि आप लोगों को Aadhar seeding करना है तो आप लोगों को अपने बैंक में जाना पड़ेगा और वहां पर जाने के बाद आप उनसे बोलिए कि हमारा Aadhar seeding करना है जैसे ही आप उनको बताएंगे वह समझ जाएंगे कि आपका Aadhar link करना है तब जाकर आप लोगों का Aadhar card को Bank से link कर दिया जाएगा।
नोट :-यदि आपको अपना aadhar seeding status check करना है तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो नीचे इस प्रकार बताया गया है –
- यदि आपको अपना aadhar seeding status check करने के लिए सबसे पहले आप को यूआईडीएआई आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं ,
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Bank Seeding Status विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा
- फिर आपको ‘आधार नंबर’ बिकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन हो जायेगा जैसा की नीचे दे रहा है
- फिर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
- ‘फिर आपको उस बॉक्स में प्रदान किया गया कैप्चा कोड ‘ को दर्ज करके ‘ओटीपी भेजें’ बिकल्प पर क्लिक करें।
- फिर आपके ‘पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी’ दर्ज करके ‘सत्यापित कर लेना है
- फिर आपको सत्यापित करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा ।
- आपको Bank Seeding चेक करने का Option दिखेगा तो आप उस पर जैसे Click करेंगे आपको वहां पर अपना बैंक दिख जाएगा कि active है या inactive है।
तो आपका Scholarship आने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, तो इसलिए पहली चीज अपने Aadhar card को अपने Bank के साथ लिंक करा लें यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
UP scholarship eligibility criteria
इन छात्रवृत्तियों का लाभ उठाने की पात्रता इस प्रकार है;
- छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 2,50,000.
- अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य जैसे अन्य समूहों से संबंधित छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 2,00,000.
- छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में नामांकित होना चाहिए।
- पिछली कक्षा में भाग लेने का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र।
- छात्र के पास आवेदन पत्र में दावा की गई जाति, वर्ग और श्रेणी के बारे में सभी प्रासंगिक दस्तावेज होने चाहिए।
UP scholarship required documents
- छात्रवृत्ति आवेदक का आधार कार्ड।
- अंतिम योग्यता मार्कशीट और प्रमाण पत्र।
- आवेदन पत्र में किए गए दावों के लिए छात्रों के पास सभी जाति, आय और श्रेणी प्रमाण पत्र होने चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो.
- आधार से जुड़ा बैंक खाता।
UP Scholarship Renewal Process
UP Scholarship Renewal करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा आप हमारे बताये गए सभी चरणों को फॉलो करके UP Scholarship Renewal Process को कर सकते है –
- UP Scholarship Renewal करने के लिए सबसे पहले आप को यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट करना होगा ।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको सबसे उपर मेन्यू बार में “STUDENT” वाले अनुभाग पर क्लिक करना होगा।
- उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक submenu प्रदर्शित होगी, जिसमे आपको “Renewal Login” बिकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उस पर क्लिक करते ही आपके सामने 4 बिकल्प की लिस्ट प्रदर्शित होगी, यहाँ आपको अपनी कक्षा के अनुसार लॉगिन करना होगा।।
- अपनी कक्षा के अनुसार लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुल जाएगा, उसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, पासवर्ड को दर्ज करके कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा, फिर इसके बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुल कर आ जाएगा, जिसमे आपके बाई तरफ “नवीनीकरण आवेदन पत्र को संशोधित करें” बिकल्प पर क्लिक करें।
- उस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके रजिस्ट्रेशन किये गए पहले का विवरण खुल कर आ जाएगा, इसमे आपकी पहले से दर्ज सभी जानकारी रहेगी।
- फिर इसके बाद आपको “शैक्षणिक विवरण” को भरना होगा, सभी शैक्षणिक विवरण बहेने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा
- इसके बाद नीचे स्थित चेक बॉक्स पर टिक करके “submit” बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- फिर इसके बाद आपके सामने शुल्क संबंधित की जानकारी आ जाएगी, आपको शुल्क संबंधित सभी जानकारी को भरना होगा इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
- इसके बाद आपको नीचे स्थित सत्यापन वाले बॉक्स पर टिक करके “Update” बटन पर क्लिक कर देना है ।
- फिर इसके बाद आपके समाने सभी गत वर्ष के सभी संबंधित जानकारी आ जाएगी, इसके बाद आपको सभी जानकारी अपडेट करने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है
- इसके बाद अंत में नीचे स्थित “Update” बॉक्स पर टिक करके सबमिट कर देना है
- फिर इसके बाद आपको “जांच हेतु आवेदन पर प्रिंट करें” बिकल्प प र क्लिक करके आप को अपना UP Scholarship फॉर्म का प्रिंट निकाल सकते हैं।
- इस प्रक्रिया से आप फाइनल सबमिट करके प्रिंट निकाल सकते हैं जैसा की नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है
Scholarship UP correction
यदि आपने भी यूपी स्कॉलरशिप का आवेदन किया है तो आपसे किया गए फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती हो गई है, तो आप भी UP Scholarship Correction करके सुधार करने के लिए आपके निम्लिखित चरणों का पालन करना होगा –
- UP Scholarship Correction करने के लिए सबसे पहले आपको यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, उसमें से आपको उपर दिए मेन्यू बार में “Student” पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन देंगे – यदि आपको ने फ्रेश फॉर्म में संशोधन करना है तो आप को Fresh Student login पर क्लिक करना होगा यदि आप रिन्यूअल या नवीनीकरण फॉर्म में संशोधन करना है तो आप renewal Student login पर क्लिक कर सकते हैं।
- फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि के बाद अपना पासवर्ड को दर्ज कर लेना है
- फिर इसके बाद आपको कैप्चा कोड को भरकर नीचे स्थित “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है ।
- फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर आ जायेगा , उसमें से आपको बाई ओर स्थित तीसरे बिकल्प पर क्लिक करना होगा, उसमें सबसे नीचे स्थित “आवेदन पत्र को संशोधित करें” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपकी सारी जानकारी उपस्थित रहेगी, फिर इसके बाद जो भी करेक्शन करना चाहते है वह सभी जाकारी को दर्ज कर देनी है फिर इसके बाद उसमें सारी जानकारी को आप चेक कर सकते हैं
- अपना सभी जानकारी को उस फॉर्म में संशोधित कर नीचे स्थित “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है ।
- फिर इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इनेर्फस सामने खुल जाएगा,जैसा की नीचे दिखाया गया है
- उसमे आपको उपर स्थित होम बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको “संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट करें” पर क्लिक करना होगा। जैसा की नीचे दिखाया गया है
- इसके बाद आपका फॉर्म आ जाएगा, आप उसे प्रिंट करके अपने संस्था में स्कूल में जमा कर सकते हैं।
up scholarship Login Password कैसे बदलें
उत्तर प्रदेश scholarship Class (9th,10th) Fresh and Renewal का Login Password कैसे बदलें
Class 9th,10th Fresh | |
Class 10th Renewal |
How to उत्तर प्रदेश scholarship Class (11th,12th) Fresh and Renewal का Login Password कैसे बदलें
Class 11th,12th Fresh | |
Class 12th Renewal |
How to उत्तर प्रदेश scholarship B.A, BSC,ITI, Other class Post Matric Other Than Intermediate Fresh and Renewal का Login Password कैसे बदलें
B.A, BSC,ITI, Other class Post Matric Other Than Intermediate Fresh | |
B.A, BSC,ITI, Other class Post Matric Other Than Intermediate Renewal |
How to उत्तर प्रदेश scholarship B.A, BSC,ITI, ETC Post Matric Other State Student Fresh and Renewal का Login Password कैसे बदलें
B.A, BSC,ITI, ETC Post Matric Other State Student Fresh | |
B.A, BSC,ITI, ETC Post Matric Other State Student Renewal |
Scholarship UP पर शिकायत प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
- शिकायत दर्ज करने के लिए आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- पोर्टल के होम पेज से मेनू बार में उपलब्ध शिकायत निवारण प्रणाली विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आप के सामने एक नया वेब पेज खुल कर आ जायेगा
- उसमें से आपको शिकायत पंजीकरण प्रपत्र का बिकल्प पर क्लिक कर देना है
शिकायत
- इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आ जायेगा आपको उसमे अपने सिकायत का बिवरण को दर्ज कर देना है और उस आवेदन के साथ सहायक दस्तावेज संलग्न कर देना है
- सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखने के बाद अंत में आपको उस आवेदन को सबमिट कर देंना है
UP Scholarship पर शिकायत आवेदन को ट्रैक करने की प्रक्रिया
- शिकायतों पर नज़र रखने के लिए, आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए
- पोर्टल के होम पेज के मेनू बार में उपलब्ध शिकायत निवारण प्रणाली विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जायेगा आपको वहा पर ट्रैक एप्लिकेशन के बिकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आ जायेगा आपको उसमे अपने सिकायत का बिवरण का आवेदन संख्या और अन्य जानकारी दर्ज कर देना है
- आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने विवरण को देखा जा सकता है ।
scholarship up में पूछे जाने वाले प्रश्न -
प्रश्न :- Scholarship UP की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Scholarship – UP की Official वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ है।
प्रश्न :-Scholarship UP के लिए कौन पात्र है?
प्रश्न :- Scholarship UP के लिए आवेदन शुल्क क्या है?
प्रश्न :- scholarship up last date क्या हैं?
- 9 वीं और 10वीं कक्षा के लिए, आप 10 जुलाई से 31 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
- 11वीं कक्षा और उससे ऊपर के लिए, यह 1 जुलाई से 20 दिसंबर, 2024 तक है।
प्रश्न :- Scholarship – UP में मुझे कितना पैसा मिलेगा?
प्रश्न :- यदि आप ने भी Scholarship – UP आवेदन किया लेकिन आपको छात्रवृत्ति नहीं मिली है आप क्या करना चाहिए ?
प्रश्न :- How to find the registration number of scholarship UP?
अगर आप लोगों को अपना Scholarship – UP का रजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढना है, तो आप लोगों को दोबारा रजिस्ट्रेशन करने के प्रोसेस करना होगा , रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के समय आपका पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर Scholarship – UP पर दिखाया जायेगा ।
प्रश्न :- Scholarship UP ऑनलाइन फॉर्म भरना कब से स्टार्ट होता है ?
Scholarship UP का भरने के लिए आपको हमारे इस वेबसाइट scholarshipup.info पर मिल जाएगा जहा पर आपको आसन और सरल तरीके से उत्तर प्रदेश का Scholarship UP को आप भर सकते है ।
प्रश्न :- What are the documents required to apply for a Scholarship – UP ?
Scholarship – UP का फॉर्म भरते समय आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र , बैंक पासबुक का फोटो कापी , मार्कसीट आदि बहुत सारे प्रमाण पत्र लगते हैं।
प्रश्न :- What is Pre Matric scholarship?
Scholarship – UP में Pre Matric क्लास 9th और 10th को उत्तर प्रदेश Scholarship में Pre Matric के नाम से बुलाया जाता है।
प्रश्न :- What is the last date for up scholarship form 2024 -25 ?
आवेदन शुरू होने की तिथि : 01/07/2024
आवेदन की अंतिम तिथि : 20/12/2024
आवेदन फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि : 31/12/2024
कॉलेज में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि : 05/01/2025
करेक्शन तिथि : 29/01/2025 to 05/02/2025
प्रश्न :- How to check scholarship up Status 2024 ?
आप लोगों को Scholarship up Status Check करना है इस वेबसाइट scholarshipup.info में लिंक दिया है वहां से आप चेक कर सकते हैं.
scholarship up helpline number
कभी-कभी आपको अपने UP Scholarship Online Form में परेशानी हो सकती है। चिंता न करें। आप मदद मांग सकते हैं। यहां बताया गया है किसे कॉल करना है या कहां जाना है:
- OBC छात्रों के लिए – 18001805131 पर कॉल करें
- अल्पसंख्यक छात्रों के लिए – 18001805229 पर कॉल करें
- मुख्यमंत्री कार्यालय से बात करने के लिए – 1076 पर कॉल करें
- ऑनलाइन शिकायत करने के लिए – jansunwai.up.nic.in पर जाएं
- यह देखने के लिए कि क्या उन्होंने आपकी शिकायत प्राप्त की – jansunwai.up.nic.in/ComplaintTracker पर जाएं